Punjab में IAS व PCS अधिकारियों के तबादले, जानें किसकी कहां हुई तैनाती
Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2024 06:57 PM
![transfer of ias and pcs officers in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_11_34_395619130transferofficer-ll.jpg)
पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब ने IAS/PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब ने IAS/PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। पंजाब में 32 IAS/PCS अधिकारियों की तबादलें किए गए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार विकास प्रताप को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी गवर्नेंस रिफोर्म, अजोय कुमार सिन्हा को एडिशनल चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट ट्रांसमीशन कॉर्पोरेशन व कुमार राहुल को मेडिकल एजुकेशन के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। तबादले हुए अधिकारियों में 10 IAS व 22 PCS अधिकारी शामिल हैं, जिनकी सूची निम्नलिखित है:-
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_54_459621825transfer-list3.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here