Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 May, 2024 07:25 PM

थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित रायपुर रसूलपुर नजदीक गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे वाहनों से जा टकराई तथा 25 फुट दूर जाकर पलट गई।
जालंधर (माही) : थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर पठानकोट हाईवे पर स्थित रायपुर रसूलपुर नजदीक गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार थार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे वाहनों से जा टकराई तथा 25 फुट दूर जाकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित 3 लोग जख्मी होने की सूचना है।
हादसे में थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में थार ड्राइवर और उसके बगल में बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिन्हें पठानकोट चौक के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार थार ड्राइवर स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते उक्त हादसा हुआ है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह से थार तेज रफ्तार से दूसरे रास्ते से आई ऐसा लगता है कि थार ड्राइवर स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख सका है, जिससे वह डिवाइडर पार करते हुए वाहनों से टकरा गई।
