Edited By Vatika,Updated: 06 Dec, 2024 04:19 PM
आरोपी को थाना 7 की पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जालंधर (वरुण): अर्बन एस्टेट फेज-1 में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बुलेट पर मोबाइल छीनने वाले युवक को लोगों ने काबू कर लिया।
आरोपी भार्गव कैंप का रहने वाला है, जिसके साथी मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती का कहना है कि वह पैदल ही जा रही थी कि बुलेट सवार युवकों ने उसका मोबाइल झपट लिया। शोर मचाने पर लोगों ने युवक को काबू कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। लोगों द्वारा आरोपी को थाना 7 की पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।