पंजाब के इस शहर में दहशत का माहौल, मिल रहे धमकी भरे पत्र

Edited By Urmila,Updated: 18 Jun, 2022 12:26 PM

there is an atmosphere of panic in this city of punjab

बटाला रोड स्थित न्यू गोबिंद नगर निवासी ऐसे युवकों से डरे हुए हैं जो रोज मोहल्ले में आकर लोगों के घरों में रेकी करते हैं। लोगों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नगर...

गुरदासपुर (हेमंत): बटाला रोड स्थित न्यू गोबिंद नगर निवासी ऐसे युवकों से डरे हुए हैं जो रोज मोहल्ले में आकर लोगों के घरों में रेकी करते हैं। लोगों ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासी महिला कीर्ति, गोपी, अमरीक सिंह, शाम लाल, डॉ. रंजीत सिंह, लखविंदर सिंह नागी आदि ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक रोजाना उनके घर के पास घूमते नजर आते हैं।

एक दिन दोपहर करीब 12.45 बजे युवक उसके घर पहुंचे और उससे पूछा कि क्या बाहर खेल रही लड़की उसकी है। जब उसने कहा हां, यह मेरी लड़की है, उसने पानी मांगा। जब वह अपनी बेटी मन्नण के साथ पानी लेने के लिए अंदर जाने लगी तो युवकों ने कहा, ''लड़की को खेलने दो, तुम पानी लाओ।'' परंतु उसने कुछ गलत होते हुए अपनी बेटी को साथ ले गई और एकदम अपना दरवाजा बंद कर लिया जिस कारण युवक के मुंह पर चोट लगी।

महिला ने कहा कि युवकों का रोज अपने घरों से कॉलोनी में आने-जाने का सिलसिला रोजाना जारी है और उनकी तरफ से घरों में धमकी भरे पत्र फेंके जा रहे थे। इसमें लिखा गया है कि वह अकेली न डरे बल्कि पूरी कॉलोनी को डरने की जरूरत है। नीचे एस.एच.ओ. लिखा हुआ है। कॉलोनी के निवासियों ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

क्या कहना है एस.एच.ओ. का
इस संबंध में जब नगर थाना एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कॉलोनी वासियों की ओर से शिकायत मिली है। उन्होंने एक पी.सी.आर. टीम की ड्यूटी लगाई गई है, जो समय-समय पर कॉलोनी का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!