रिश्तेदार से मिलने जा रहे इकलौते बेटे की मौत, 4 साल पहले हुआ था माता-पिता का देहांत

Edited By Tania pathak,Updated: 25 Nov, 2020 02:06 PM

the only son who was going to visit a relative died parents died 4 years ago

मृतक की पहचान करण जाखड़ (33) निवासी पंचकोसी के रूप में हुई है। करण के माता-पिता की मौत चार साल पहले हो चुकी है...

अबोहर (सुनील भारद्वाज) : अबोहर-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 15 पर मंगलवार सुबह उपमंडल के गांव गिदडावांली के निकट एक ट्रक, ट्राले व कार की आपसी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 व्यक्ति घायल हो गए। थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सहायक सबइंस्पैक्टर सुखपाल सिंह कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पंजकोसी निवासी करीब 32 वर्षीय कर्ण जाखड़ पुत्र राजिन्द्र जाखड़ आज अपने दोस्त रजत के साथ किसी शादी समारोह से वापिस मे गांव लौट रहा था कि सुबह करीब 5.30 बजे जब वे गिदड़ांवाली के निकट पहुंचें तो एक ट्रक व ट्राले के बीच हुई टक्कर के दौरान उनकी कार भी चपेट में आ गई, जिससे कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी रजत घायल हो गया। वहीं इसी हादसे में ट्राला चालक कंधवाला अमरकोट निवासी जसपाल पुत्र काबल सिंह भी घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां रजत की हालत को गंभीर देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया। करण के माता-पिता की मौत चार साल पहले हो चुकी है वो इकलौता बेटा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालाक खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!