Edited By Urmila,Updated: 25 Oct, 2024 03:19 PM
सवारियां भरने को लेकर टैक्सी स्टैंड पर झगड़ा करने व मारपीट कर घायल करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लुधियाना (ऋषि): सवारियां भरने को लेकर टैक्सी स्टैंड पर झगड़ा करने व मारपीट कर घायल करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह, मनी कुमार और लभू व अज्ञात साथियों के रुप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में नमीत भल्ला निवासी न्यू संत नगर ने बताया कि वह लगभग 12 साला से बाबा कैब वेल्फेयर सोसायटी, शेरपुर में टैक्सी का कारोबार करता है। नामजद मनी कुमार का जीजा जगजीत सिंह भी उनके स्टैंड से कई बार दिल्ली की सवारियां लेकर जाता था। जो लगभग 15 दिनों से उसे धमकियां दे रहा था कि पहले उसकी कार में सवारियां भरकर दिल्ली भेजी जाए। गत 21 अक्तूबर को भी उक्त जीजा साले ने टैक्सी भरने को लेकर सासोयटी के प्रधान वरिंदर सिंह से मारपीट की,जिसके बाद गत 23 अक्तूबर को वह अपने साथियों सहित स्टैंड पर मौजूद था। जहां पर उक्त आरोपियों ने आकर मारपीट करनी शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here