Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2022 07:19 PM

जौहल अस्पताल के मालिक डा. बलजीत सिंह जौहल के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है।
जालंधर : जौहल अस्पताल के मालिक डा. बलजीत सिंह जौहल के खिलाफ दर्ज मामले में नया मोड़ आ गया है। पूरी आई.एम.ए. डा. जौहल के समर्थन में आ गई है और उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डा. आलोक, डा. नवजोत दहिया, डा. सुषमा चावला, डा. अमरजीत, डा. दीपक चावला आदि ने डा. जौहल का समर्थन करते हुए कहा कि डा. जौहल के खिलाफ गलत आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द से इस केस से डा. जौहल का नाम हटाया जाए।
आई.एम.ए. सदस्यों ने कहा कि अगर डा. जौहल को राहत न दी गई तो पूरे जालंधर जिले के निजी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद रखी जाएगी और सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस ने यह गलत केस राजनीतिक दबाव के नीचे आकर बनाया है अगर सरकार ने इस ओर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में डॉक्टर कोई भी एमरजैंसी केस लेने से मना कर देंगे। इस कारण जो भी परेशानियां जनता को होंगी, उन सबकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एमरजैंसी सेवाएं भी बंद की जाएंगी और अगर फिर भी कुछ न हुआ तो हॉस्पिटल भी बंद कर दिए जाएंगे जिसकी जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here