Edited By Tania pathak,Updated: 17 Apr, 2021 04:10 PM

पंजाब सरकार की तरफ से किसानों के कर्ज़ माफ़ी के दावे जमीनी स्तर पर बिल्कुल खोखले साबित हो रहे हैं।
नाभा (राहुल): पंजाब सरकार की तरफ से किसानों के कर्ज़ माफ़ी के दावे जमीनी स्तर पर बिल्कुल खोखले साबित हो रहे हैं। इसकी ताजा मिसाल नाभा में उस समय देखने को मिली, जब यहां के गांव लद्धाहेड़ी में एक किसान ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गांव के रहने वाले मृतक किसान धर्मजीत सिंह की 10 बीघे जमीन बिक गई और करीब डेढ़ लाख का कर्ज़ भी उसके सिर पर चढ़ गया था।
इस कारण आर्थिक मंदी के चलते किसान की तरफ से घर में ही पंखे के साथ लटक कर अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली गई। मृतक किसान अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गया है। मृतक के परिवार का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवा कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस मौके मृतक के भाई गुरविंदर सिंह ने कहा कि मेरे भाई पर डेढ़ लाख के करीब कर्ज़ था और जो ज़मीन थी वह सारी बिक चुकी थी। उसने बताया कि इससे परेशान होकर धर्मजीत ने खुदकुशी कर ली। फ़िलहाल पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।