नहीं टला अभी खतरा, पंजाब का माहौल खराब करने के लिए काम कर रही टाऊटों की चौकड़ी

Edited By swetha,Updated: 22 Nov, 2018 08:42 AM

terrorism in punjab

अमृतसर निरंकारी सत्संग भवन पर हुए आतंकी हमले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी खुलासा हो चुका है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में बैठे हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी. की साजिश थी। हमले में इस्तेमाल किए बम भी...

जालंधर(बहल/ सोमनाथ): अमृतसर निरंकारी सत्संग भवन पर हुए आतंकी हमले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी खुलासा हो चुका है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान में बैठे हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी. की साजिश थी। हमले में इस्तेमाल किए बम भी पाकिस्तान की आर्डिनैंस फैक्टरी में बने हैं। खुलासे के मुताबिक इंटैलीजैंस एजैंसियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस राज्य में अशांति फैलाने वाले 17 मॉड्यूल को तोडने में सफल हुई है। फिर भी यह बात जानना अभी बाकी है कि पंजाब में हथियारों की सप्लाई कैसे हो रही है?

PunjabKesari

खुफिया एजैंसियों के मुताबिक पंजाब में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान में बैठी टाऊटों की चौकड़ी आई.एस.आई. के इशारे पर काम कर रही है। इसमें खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के चीफ हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी., खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ रंजीत सिंह नीटा, लश्कर-ए-तोयबा के साथ मिलकर काम कर रहे खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला तथा इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन के चीफ लखबीर सिंह रोडे शामिल हैं। चारों पिछले एक साल से मिलकर पंजाब में वारदातों के लिए नैटवर्क तैयार करने के साथ-साथ बड़े स्तर पर माहौल खराब करने की साजिशें रच रहे हैं। इनकी अपनी-अपनी भूमिका है। इसके अलावा पाकिस्तान में बैठे दूसरे बड़े आतंकी बब्बर खालसा के चीफ  वधावा सिंह बब्बर और खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ का भी इन चारों को सहयोग है। 

हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी. 
हरमीत सिंह हैप्पी पी.एच.डी. लंबे समय से पाकिस्तान में है। पी.एच.डी. पिछले कई सालों से पंजाब में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक हिंदू नेताओं की हत्या के पीछे भी इसी का हाथ था। आतंकी हरमिंद्र सिंह मिंटू को इसका सहयोग था। इसने कई साल रंजीत सिंह नीटा के साथ भी काम किया है। नीटा के अलावा पाकिस्तान के सक्रिय तस्कर और पंजाब में गैंगस्टरों के साथ भी इसका अच्छा तालमेल है। यह भी बताया जाता है कि पंजाब में सीरियल किलिंग के चलते पाकिस्तान में नई बनी सरकार में इसका काफी प्रभाव बढ़ गया था। 

भूमिका 
पी.एच.डी. की भूमिका पंजाब में स्लीपर सैल्स का नैटवर्क तैयार करना, उन्हें फंडिंग करवाना और वारदातों का अंजाम दिलवाना है।

PunjabKesari,Terrorist,Harmeet Singh PHD

 

रंजीत सिंह नीटा 
खुफिया एजैंसियों के मुताबिक खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का चीफ रंजीत सिंह नीटा मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। नीटा बम ब्लास्ट करवाने का मास्टरमाइंड माना जाता है। वह मूलत: जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। काफी साल पहले पाकिस्तान भाग गया था। कई जगह बम विस्फोटों में उसका नाम है। नीटा का कश्मीरी आतंकवादियों के साथ अच्छा तालमेल है। लश्कर-ए-तोयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद से भी इसके संबंध हैं। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक नीटा वेष बदलने और रणनीति बनाने में माहिर है।  

 भूमिका 
 खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों में तालमेल करवाना।

 PunjabKesari,Ranjit Singh Neeta

गोपाल सिंह चावला 
 गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. और लश्कर-ए-तोयबा के चीफ  हाफिज सईद के साथ मिलकर पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है। कुछ माह पहले पाकिस्तान में हाफिज सईद से चावला की मुलाकात की फोटो भी जांच एजैंसियों के हाथ लगी थी। इसे खालिस्तान समर्थकों के पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के साथ रिश्ते होने की पुष्टि माना जा रहा है। 

भूमिका 
सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ बयान पोस्ट करने के साथ लड़कों को आतंकवाद के लिए नियुक्त करना।

PunjabKesari.Gopal Singh Chawla

लखबीर सिंह रोडे
इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन के चीफ   लखबीर सिंह रोडे के जर्मनी, इटली, कैनेडा, आस्ट्रेलिया, इंगलैंड और अमरीका में बड़े लिंक हैं।  रोडे कई आतंकी वारदातों में पुलिस को वांछित है। 

भूमिका 
खालिस्तान लहर को जिंदा रखना और विदेशों से फंड्स का इंतजाम करवाना। फंडिंग का नैटवर्क जर्मनी, इटली, कैनेडा, आस्ट्रेलिया, इंगलैंड और अमरीका में है। 

PunjabKesari,Gurmeet Singh Rode

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!