Edited By Kamini,Updated: 05 Aug, 2024 05:13 PM
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को दिया गया स्पष्टीकरण सार्वजनिक हो गया है।
अमृतसर : अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को दिया गया स्पष्टीकरण सार्वजनिक हो गया है। इस स्पष्टीकरण में सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वह जाने-अनजाने में हुई सभी गलतियों को अपनी झोली डालते हैं, चाहे वे परिवार द्वारा की गई हों या पार्टी द्वारा। इसमें सुखबीर ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल सभी पंजाबियों और खासकर सिख समुदाय का प्रतिनिधि संगठन है। इस संगठन की स्थापना भी 14 दिसंबर, 1920 को श्री अकाल तख्त साहिब में की गई थी और अपनी स्थापना के बाद से आज तक यह महान संगठन 10 गुरु साहिब और जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन द्वारा निर्देशित दिन-रात सबके भले के लिए मेहनत कर रही है। शिरोमणि अकाली दल सदैव श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित रहा है और रहेगा।
यह भी पढ़ें : Punjab : गुरुद्वारा साहिब के सरोवर से मिले 2 बच्चों के श*व, इलाके में फैली सनसनी
जहां तक कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ शिकायत का सवाल है, इसे स्पष्ट करने से पहले, मैं आपके ध्यान में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य लाना चाहता हूं कि 2007 से अक्टूबर 2015 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान कुछ दुखद घटनाएं हुईं। इन घटनाओं के संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल 17 अक्तूबर, 2015 को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में तत्कालीन जत्थेदार साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए थे। पश्चात्ताप की भावना से उन्होंने सिंह साहब को एक लिखित पत्र लिखकर अपनी व्यथा प्रस्तुत की थी। इस मौके पर सुखबीर बादल की ओर से स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल द्वारा दिया गया पश्चाताप पत्र भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : एक्शन में CM Mann! तहसील कार्यालय में किया औचक दौरा
सुखबीर ने आगे लिखा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री साहब के मन पर उस समय घट रही अप्रत्याशित घटनाओं का भारी बोझ था और उन्होंने अपना दर्द तत्कालीन जत्थेदार के सामने रखा था। मैं बिना किसी प्रश्न या उत्तर के सच्चे मन से वाहेगुरु के आगे हाथ जोड़ता हूं। हमारे खिलाफ जो कुछ भी लिखा गया है, उसके लिए दास गुरु के महान सिंहासन पर उपस्थित होकर गुरु साहिब और गुरु पंथ से बिना शर्त माफी मांगता हैं। परिवार के मुखिया के रूप में दास सारी गलतियां अपने ले रहा हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here