Edited By Vatika,Updated: 14 Mar, 2022 08:54 AM

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज चडीगढ़ में होने वाली कोर कमेटी की मीटिंग में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
लुधियाना (मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज चडीगढ़ में होने वाली कोर कमेटी की मीटिंग में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
सूत्रों ने बड़ा इशारा करते हुए कहा कि इस संबंध में पार्टी नेताओं की कोई बात सुनने की बजाय वह अपना इस्तीफा देने को पहल देंगे।चाहे सुखबीर सिंह बादल विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ले चुके हैं लेकिन पार्टी में उठ रहे सुरों और विरोधियों द्वारा की जा रही टिप्पणियों को देखते हुए वह इस्तीफा देना ही बेहतर समझेंगे। वहीं चुनाव में जो थोक में नियुक्तियां की गई हैं, उन पर भी कैंची चलने की चर्चा है ताकि नए सिरे से पार्टी में नई जान डाली जा सके, क्योंकि पुरानों ने तो अपनी जिम्मेदारी निभा दी।