Edited By Tania pathak,Updated: 01 Jan, 2021 05:34 PM

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और अकाली आगू बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने गुरू साहब के चरणों में नतमस्तक हो कर नए साल का आगाज किया।
अमृतसर (सुमित खन्ना): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और अकाली आगू बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने गुरू साहब के चरणों में नतमस्तक हो कर नए साल का आगाज किया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने साल 2021 के लिए पंजाबियों और देश निवासियों को शुभकामनाएं दीं और गुरू साहिब के समक्ष सबकी भलाई के लिए अरदास की। इसके साथ ही अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने किसानों की फतह की अरदास की। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र को अपना अहंकार छोड़ कर तीनों कानून रद्द कर देने चाहिएं।

गौरतलब कि 31 दिसंबर की रात श्री दरबार साहिब में बड़ी संख्या में सिख संगतें शिरकत करती हैं और गुरू साहिब आगे अपना शीश झुका कर अरदास कर नए साल का आगाज करती हैं। इसी के अंतर्गत सुखबीर बादल और मजीठिया की तरफ से सुबह तीन बजे गुरूघर हाजिरी लगवाई गई। इस मौके उनके साथ हरसिमरत कौर बादल भी साथ थी ।