Edited By Kamini,Updated: 16 Sep, 2023 02:36 PM

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने अकाली-बीजेपी गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने अकाली-बीजेपी गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अकाली दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। अकाली दल से गठबंधन के लिए बीजेपी ने शर्त रखी है कि सुखबीर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया चुनाव नहीं लड़ेंगे और सिर्फ हरसिमरत कौर बादल ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मानना है कि राज्य के किसानों के साथ हुए धक्का के कारण पंजाब के लोगों में सुखबीर और मजीठिया के प्रति काफी नफरत है, इसलिए पार्टी उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देगी। कंग ने कहा कि अकाली-भाजपा का यह गठबंधन अपने चरम पर पहुंच गया है।
ये लोग इस बात को स्पष्ट नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि पंजाब के लोग हमें बहुत गालियां देंगे क्योंकि जहां भाजपा ने किसानों के साथ अन्याय किया है, वहीं लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को लेकर अकाली दल के प्रति बहुत गुस्सा है। मलविंदर कंग ने अकाली दल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 750 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, क्या अकाली दल ने बीजेपी को उस आरोप से बरी कर दिया है। अकाली दल को यह भी जवाब देना चाहिए कि जब दिवंगत प्रकाश सिंह बादल ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटा दिया था, तो अब उनकी क्या स्थिति है। कंग ने कहा कि पंजाब की जनता इस गठबंधन को कभी खारिज नहीं करेगी।
कंग ने इस गठबंधन को 'अपवित्र' गठबंधन बताते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। यह खबर है और दोनों पार्टियां सार्थक माहौल का इंतजार कर रहे हैं। कंग ने कहा कि लोगों के दबाव के कारण अकाली दल ने कुछ समय के लिए खुद को बीजेपी से दूर कर लिया था, लेकिन अब वे उसके साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले इन दोनों के बीच बैठक हुई थी, जिसका नेतृत्व हरसिमरत कौर बादल ने किया था। अकाली दल को पंजाबियों के सवालों का जवाब देना होगा। मलविंदर कंग ने कहा कि उनके गठबंधन से आम आदमी पार्टी पंजाब को कोई नुकसान नहीं है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here