Edited By Ajay Sharma,Updated: 04 Apr, 2021 08:35 PM
जीरकपुर में रविवार को शिरोमणी अकाली दल की ओर से पंजाब मंगदा जवाब रैली की गई। इस रैली में जहां अकाली नेताओं ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा.. तो वहीं रैली में कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। जीरकुपर में हुई इस रैली...
जीरकपुर में रविवार को शिरोमणी अकाली दल की ओर से पंजाब मंगदा जवाब रैली की गई। इस रैली में जहां अकाली नेताओं ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार पर जमकर निशाना साधा.. तो वहीं रैली में कोरोना नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। जीरकुपर में हुई इस रैली में हजारों लोग पहुंचे, ना तो लोगों ने मास्क का प्रयोग किया, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।