Edited By Kalash,Updated: 27 Sep, 2023 12:56 PM
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं
जालंधर (सुधीर): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं, जिसके चलते पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने डी.सी.पी. सिटी जगमोहन सिंह व कमिश्नरेट पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ सोढल मंदिर व मेला मार्ग का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, दोआबा चौक व मेला मार्ग की तरफ आने वाली सारी ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के आगमन के चलते कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ उन्होंने विशेष मीटिंग कर सुरक्षा के कडे़ प्रबंध करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मेला मार्ग व सोढल मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों का खुद पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कडे़ प्रबंधों का जायजा लिया है।
सी.पी. चाहल ने बताया कि मेला मार्ग में करीब 1 हजार पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है। मेला मार्ग में पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी को 12-12 घंटे की 2 शिफ्टों में बांटा गया है। मेला मार्ग पर पी.सी.आर दस्ते भी पैट्रोलिंग करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों व जेबकतरों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पी.सी.आर. कर्मियों, पुलिस अधिकारियों व मेला मार्ग पर तैनात सभी मुलाजिमों को अपने वायरलैस सैट व उनकी बैटरियां बिल्कुल ठीक रखने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से किसी तरह का भी मैसेज आने पर पुलिस मुलाजिमों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि डी.सी.पी. व ए.डी.सी.पी. व ए.सी.पी. रैंक के अधिकारियों को भी मेला मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतारा गया है। उन्होंने बताया कि वह खुद भी औचक चैकिंग के लिए सिविल कपड़ों में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए फील्ड में निकल रहे हैं। सी.पी. ने मुलाजिमों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी मुलाजिम ढीली कारगुजारी दिखाएगा तो उस पर कार्रवाई करेंगे।
मंदिर के बाहर कमिश्नरेट पुलिस ने स्थापित किया कंट्रोल रूम
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल के मेले के आगमन के चलते कमिश्नरेट पुलिस ने मंदिर के बाहर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम में वायरलैस सैट व एल.सी.डी. भी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्त कैमरों को इस कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के डी.सी.पी. व ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी अपनी ड्यूटी की शिफ्ट वाइज दौरान कंट्रोल रूम में खुद बैठ कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखेंगे।
मेला मार्ग पर गुप्त कैमरे जेबकतरों व संदिग्धों पर रखेंगे नजर
सी.पी. कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि मेला मार्ग पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों व जेबकतरों पर नकेल कसने के लिए कई स्थानों पर गुप्त कैमरे लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की तीसरी आंख संदिग्ध लोगों व जेबकतरों पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि इन कैमरों के जरिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए अलग से मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है।
ट्रैफिक रूट प्लान होगा जारी, मेला मार्ग पर आने वाले सभी रास्ते होंगे बंद
सी.पी. चाहल ने बताया कि मेला मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मेला मार्ग पर आने वाले सभी रास्ते बंद किए जाएंगे। इसके साथी ही वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, दोआबा चौक, किशनपुरा चौक व अन्य कुछ स्थानों से मेला मार्ग पर आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाई जाएगी व ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट प्लान भी जल्द जारी किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here