Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 03:54 PM
महानगर में कुछ स्पा सैंटर्स में मसाज के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे के पुलिस ने
लुधियाना: महानगर में कुछ स्पा सैंटर्स में मसाज के नाम पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे के पुलिस ने शनिवार को रेड की थी। इस रेड पर आगे एक्शन लेते हुए थाना मॉडल टाऊन के अंतर्गत आते 3 स्पा सैंटर्स के 2 मालिकों सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस रेड के बाद महानगर के अधिकतर स्पा सैंटर बंद रहे।
इन स्पा सैंटरों के मालिकों पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने रेड के बाद जांच करते हुए उन स्पा सैंटरों के खिलाफ केस दर्ज किया ह जहां से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थीं। थाना प्रभारी मॉडल टाऊन अवनीत कौर के अनुसार पुलिस ने गोल्डन थाई स्पा, व्हाइट हैवन स्पा तथा ड्रीम स्पा के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके तहत गोल्डन थाई स्पा के मालिक रुद्र प्रताप निवासी दिल्ली सहित उसके 2 कर्मचारी संजय व मिलन ओझा, व्हाइट हैवन स्पा के आकाश पंडित निवासी छोटी हैबोवाल, रोशन निवासी अम्बेडकर नगर व बब्बल निवासी इस्लामगंज व ड्रीम स्पा के मालिक कुलप्रीत सिंह उर्फ़ सन्नी मक्कड़ व प्रवेश आहूजा के खिलाफ 3, 4, 5 इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने संजय, मिलन ओझा, रोशन व प्रवेश आहूजा को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 मालिकों सहित 4 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।
अभी कई और स्पा सैंटर भी निशाने पर
लुधियाना में स्पा सैंटरों पर जिस्मफरोशी के धंधे की भनक लगने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया है। पता चला है कि शनिवार को रेड के बाद अभी भी कई इलाके हैं, जहां पर चल रहे स्पा सैंटर पुलिस के टार्गेट पर हैं। इन सैंटरों पर आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर एक्शन हो सकता है। पुलिस प्रशासन फिलहाल इस मामले में पत्ते नहीं खोल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में पुलिस का एक्शन हो सकता है।
हिरासत में ली लड़कियां बनेंगी गवाह !
पुलिस ने स्पा सैंटर्स में रेड के बाद भारतीय सहित कई विदेशी लड़कियों को हिरासत में लिया है परंतु पुलिस ने किसी भी लड़की पर केस दर्ज नहीं किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली लड़कियों को गवाह बनाकर स्पा सैंटर्स के मालिक व कारिंदों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी।