Edited By swetha,Updated: 09 May, 2019 12:26 PM
लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मदवारों की चुनाव रैलियों में आम जनता द्वारा लगातार सवालों की बौछार की जा रही है। सवालों का जवाब न मिलने पर कहीं इन नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं थप्पड़ खाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही नजारा फतेहगढ़ साहिब के गांव...
फतेहगढ़ साहिबः लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मदवारों की चुनाव रैलियों में आम जनता द्वारा लगातार सवालों की बौछार की जा रही है। सवालों का जवाब न मिलने पर कहीं इन नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं थप्पड़ खाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही नजारा फतेहगढ़ साहिब के गांव बधौछी कलों में देखने को मिला।
जहां पी.डी.ए. उम्मीदवार मनजिन्दर सिंह ग्यासपुरा के हक में चुनाव मीटिंग हो रही थी। इसमें सिमरजीत सिंह बैंस वर्करों को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही बैंस ने स्टेज से बोलना शुरू किया। कुछ व्यक्तियों ने उनको काली झंडियां दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पीछे नहीं हटे। इससे भड़के बैंस ने स्टेज से ही प्रदर्शनकारियों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति का आरोप है कि बैंस ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। दूसरी तरफ मनजिन्दर सिंह ग्यानपुरा ने प्रदर्शनकारियें को कांग्रेसी नेता के लोग बताते हुए उनके खिलाफ चुनाव कमीशन को शिकायत करने की बात कही है,पंजाब एकता पार्टी के नेता ने भी प्रदर्शनकारियों को कंप्यूटर चोर बताया और कहा कि इन पर पहले भी कई पर्चे दर्ज हैं।