Edited By Vatika,Updated: 01 Jul, 2022 12:27 PM

प्रसिद्ध गायक से राजनीतिक नेता बने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने के लिए
अजनाला(गुरजंट/फरियाद): प्रसिद्ध गायक से राजनीतिक नेता बने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर जांच की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब इस केस की तार सरहदी तहसील अजनाला के गांव तलवंडी राये दादू के साथ जुड़ रही हैं।
इस संबंध में लुधियाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए सतबीर सिंह निवासी तलवंडी रायदादू बारे बताया जा रहा है कि इस नौजवान को ग्रामीण स्टड फार्म है और इसको सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटरों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इसकी फार्चूनर गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।जिक्रयोग्य है कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में फार्चूनर गाड़ी खूब सुर्खियों में थी, जब कि इस मामले में सतबीर के परिवारिक मैंबर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।