सिद्धू-ढिल्लों की बहस पर बोले बाजवा, AAP में तो लाठी डंडे- चले, यहां पर तो...

Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2022 10:12 AM

sidhu dhillo clash

कांग्रेस की तरफ से दिए गए धरने दौरान पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस के प्रधान बीरेंद्र ढिल्लों

चंडीगढ़ः कांग्रेस की तरफ से दिए गए धरने दौरान पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस के प्रधान बीरेंद्र ढिल्लों में हुई गरमा -गर्मी पर विधायक प्रताप सिंह बाजवा अपनी पार्टी का बचाव करते नज़र आए। बाजवा ने कहा कि ऐसा होना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मैं नौजवान वीरों को विनती करूंगा कि अपनी, भावनाओं को काबू में रखें.. जब कोई नेता बोल रहा हो उसकी बात सुने, जब आपने अपनी बात रखनी, तब अपनी बात रखे। 

विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने इस नोक-झोंक को मामूली बात कहते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू का अपना अंदाज है और बीरेंद्र ढिल्लों युवा जोश हैं। ऐसे में पार्टी के स्तर पर ऐसे मामले उठते रहते हैं। जहां तक बात अनुशासन की है तो जनता ने पंजाब कांग्रेस को अनुशासन की बात समझा दी है। आगे इस तरह के धरने-प्रदर्शन अनुशासन को समझने की भूमिका निभाते रहेंगे। बाजवा ने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं हुई, हर पार्टी में होती है। आम आदमी पार्टी में तो गत दिवस अबोहर में दो गुट इकठ्ठा हुए और लाठी-डंडे चली, यहां तो चला ही कुछ नहीं.. हर नेता को अपनी बात रखने का हक है। 

वहीं, विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे धरने में किसी के खिलाफ टिप्पणी करना सही बात नहीं है। पार्टी नेताओं को महंगाई के मुद्दे तक ही सीमित रहना चाहिए था। इससे पहले महंगाई के मुद्दे पर नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। नेताओं ने कहा कि पैट्रोल-डीजल से लेकर रोजमर्रा खाने की वस्तुएं तक आज पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!