Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2024 03:22 PM
पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
लुधियाना (अनिल): पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के चलते पंजाब के जिला लुधियाना पुलिस कमिश्नर द्वारा सख्ती से निर्देश जारी करते हुए लुधियाना के सभी एंट्री प्वाइंट पर नाकाबंदी करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके चलते आज लुधियाना के जालंधर बाइपास नजदीक स्पेशल नाकाबंदी की गई।
लुधियाना के अंदर आने वाले सभी वाहनों को रोककर स्पेशल चेकिंग की गई । इस बारे में जानकारी देते हुए थाना सलेम टाबरी के थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त के कारण आज लुधियाना के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।