Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 12:24 AM

थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गांव गोविंदगढ़ निवासी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लुधियाना (बेरी): थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गांव गोविंदगढ़ निवासी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ की रहने वाली एक महिला ने 2 दिसम्बर को थाना फोकल प्वाइंट में शिकायत दी कि उसके पति किसी काम को लेकर बाहर गए हुए थे व उसकी लड़की घर पर अकेली थी। जब वह शाम को अपने घर पहुंची तब उसकी लड़की ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आकाश ने उसे दोपहर को 2.30 बजे अपने घर पर बुलाया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।