Edited By Vatika,Updated: 30 Jul, 2024 02:15 PM
कई बार कुछ कर्मचारियों के कारनामे से पूरा विभाग बदनाम हो जाता है।
पंजाब डेस्क: कई बार कुछ कर्मचारियों के कारनामे से पूरा विभाग बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक मामला कोटकपूरा से सामने आया है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कार सवार एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना को वहां खड़े एक शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इस मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक कर्मचारी द्वारा कार चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। इस पर ट्रैफिक कर्मचारी को गुस्सा आ गया और उसने कार चालक को थप्पड़ जड़ दिया। उसने इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि एक बार तो ड्राइवर का सिर कार की बॉडी से टकरा गया। इसके साथ ही कर्मचारी कार चालक से गुस्से में बात करता हुआ भी नजर आ रहा है।
ट्रैफिक अधिकारी से थप्पड़ खाने के बाद कार चालक पूरी तरह से सहमा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने पर इंटरनेट यूजर्स ट्रैफिक कर्मचारी के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। साथ ही उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।