Edited By Urmila,Updated: 12 Jul, 2024 10:08 AM

गत दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सब तहसील में किसी काम को लेकर आए गांव पातड़ खुर्द के नंबरदार अमर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
करतारपुर: गत दिन दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सब तहसील में किसी काम को लेकर आए गांव पातड़ खुर्द के नंबरदार अमर सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह ने बताया कि नंबरदार अमर सिंह(80) सुबह किसी के साथ काम करवाने तहसील आए थे, शौचालय में गए और अंदर से कुंडी बंद कर ली। करीब 15 से 20 मिनट के बीच कई लोग शौचालय में गए परंतु कुंडी बंद होने के कारण वापिस आते रहे।
जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वे खुद मौके पर पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने के निर्देश दिए। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो नंबरदार अमर सिंह अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़े थे। इस दौरान जब डॉक्टर को बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि शायद हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई और एंबुलैंस की मदद से सम्मानपूर्वक नंबरदार का शव परिजनों को सौंपा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here