Edited By Vatika,Updated: 19 Oct, 2024 11:30 AM
स्कूल की समस्याओं का स्कूल स्तर पर ही समाधान हो सके, इसलिए
चंडीगढ़: स्कूल की समस्याओं का स्कूल स्तर पर ही समाधान हो सके, इसलिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने हर स्कूल में सुझाव बॉक्स लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें बच्चों से संबंधी समस्याएं, अभिभावकों व शिक्षकों के सुझाव, कक्षा व स्कूल संबंधी समस्याओं को भेजा जा सकेगा। ये सुझाव बॉक्स 25 अक्तूबर तक हर स्कूल में लगाने के निर्देश जारी किए हैं, जिसे 15 दिन में एक बार खोला जाएगा। यही नहीं सुझाव बॉक्स सुरक्षित स्थान पर लगाया जाएगा, जिस पर ताला लगा होगा। समस्याओं और सुझावों का रिकार्ड तैयार करने के लिए हर स्कूल में रजिस्टर भी मैनेंटेन किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने कहा कि स्कूलों में सुझाव बॉक्स के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी स्कूल प्रणाली पर विचार सांझा और व्यक्त करें। स्कूल सुधार पर नए विचारों और बहुमूल्य फीडबैक को पहचानने में मदद मिल सकती है। स्कूल प्रिंसीपल, सीनियर शिक्षक, दो बच्चों एवं जिला शिक्षा द्वारा नामांकित प्रतिनिधि अधिकारी समिति बॉक्स से रसीद की सूची संकलित कर रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।