Edited By Vatika,Updated: 10 Aug, 2019 03:58 PM
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहलाने वाले सतीश कौल आज गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
जालंधरः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहलाने वाले सतीश कौल आज गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इन दिनों सतीश कौल अपने जीवन के बुरे दौर से गुज़र रहे हैं। हाल ही में 'पंजाब केसरी' के साथ खास बातचीत करते हुए सतीश कौल ने अपने दिल की इच्छाओं के साथ-साथ कुछ अन्य बातें भी सांझी करने के साथ ही भारतीय कामेडियन कपिल शर्मा के साथ अपनी नाराजगी को भी जाहिर किया है।
दरअसल, कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था,''हमारे पुरानी पंजाबी फिल्मों के अभिनेता श्री सतीश कौल पिछले कई दिनों से बीमार हैं..वित्तीय हालात भी अच्छे नहीं हैं.. कृपा करके उनकी सहायता करे' और साथ ही उन्होंने मशहूर कपिल शर्मा और हरभजन मान को टैग भी किया था।'' हालांकि तब कपिल शर्मा सतीश कौल की मदद के लिए आगे भी आए थे लेकिन अब सच्चाई सामने आई है कि उन्होंने उनकी कोई मदद नहीं की । बता दें कि सतीश कौल ने 300 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सतीश कौल की सार लेकर 5 लाख की मदद की थी। इसके अलावा जैकी श्राफ और प्रीति सप्रू ने उनकी काफ़ी मदद की है, जिसका खुलासा उन्होंने इस इंटरव्यू दौरान किया।