Edited By Urmila,Updated: 09 Aug, 2024 10:12 AM
थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते इलाके दकोहा रोड पर वीरवार को दिन-दिहाड़े लुटेरे एक महिला की सोने की चेन व लॉकेट छीनकर फरार हो गए।
जालंधर : थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते इलाके दकोहा रोड पर वीरवार को दिन-दिहाड़े लुटेरे एक महिला की सोने की चेन व लॉकेट छीनकर फरार हो गए। एक्टिवा सवार लुटेरे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद पाए गए हैं।
वारदात को अंजाम देने के समय लुटेरों ने पहले महिला की एक्टिवा में टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लुटेरों का शिकार हुई महिला ज्योति पत्नी जतिन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला नंबर-8 मकान नंबर-15 जालंधर कैंट के पति जतिंदर कुमार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे ढिलवां साइड की तरफ से तेज-रफ्तार एक्टिवा लेकर फरार हो गए।
उन्होंने अपनी एक्टिवा की पिछली नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाई हुई थी, जिसके चलते नंबर पढ़ा नहीं गया। दोनों लुटेरों ने सिर पर हैलमेट लिए हुए थे और मुंह कपड़े से बांधे हुए थे। जतिंदर कुमार ने बताया कि लूट की वारदात संबंधी थाना रामा मंडी की पुलिस चौकी दकोहा (नंगल शामा) को सूचित कर दिया गया है लेकिन देर शाम तक लुटेरों का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here