Edited By Vatika,Updated: 01 Jun, 2022 02:43 PM

थाना लडोवाल के अधीन आते टोल प्लाजा बेरियल पर सतलुज दरिया के निकट आज सुबह
फिल्लौर/ लुधियाना( भाखड़ी,अनिल): लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पीआरटीसी बस के कंडक्टर को लूटने का प्रयास किया। कंडक्टर द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और गले में पहनी चैन लूटकर फरार हो गए। काफी समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो यात्रियों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
यात्रियों के प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। बस कंडक्टर साहिल ने बताया कि तीन बदमाशों ने बस रुकने का इशारा किया। बस रोकते ही बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके गले में पहनी चैन उतार ली और पैसों वाला बैग छीनने लगे। इस पर बस ड्राइवर और सवारियों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश असलहा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए। साहिल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी थी मगर डेढ़ घंटा गुजरने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी के चलते बस घटनास्थल पर ही खड़ी थी और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।