Edited By Vatika,Updated: 08 Sep, 2023 03:59 PM
यह घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
तरनतारन(रमन): यहां के गांव अलावलपुर में लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। यह घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
पैट्रोल पंप मालिक ने बताया कि देर रात बाइक सवार 4 लुटेरों ने गन प्वाइंट पर 1 लाख 67 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। इस घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद पंप मालिक ने लुटेरों पर अपनी लाइंसेंसी राइफल से फायर कर दिया, जो लुटेरे की पीठ पर लगी और घायल हो गए।
वहीं पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए जिले के अस्पतालों के साथ संपर्क किया। बताया जा रहा है कि घायल आरोपी को अमृतसर के निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है, जो अभी उपचाराधीन है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि बाकियों की तालाश जारी है, जिन्हें जल्द काबू किया जाएगा।