Edited By Kamini,Updated: 03 Jan, 2023 09:28 PM
मोहाली पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए बुलाकर लूट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मोहाली (प्रदीप) : मोहाली पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए बुलाकर लूट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीनियर पुलिस कप्तान जिला मोहाली डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सारी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला मोहाली में जश्नप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति से लिफ्ट लेकर कार व 700 रुपए लूटे थे जिस पर 29 दिसंबर को थाना सदर खरड़ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने डेटिंग एप के जरिए भोले-भाले लोगों को फोन कर लूट करने वाले 3 सदस्यीय गिरोह से 2 कार बरामद करने में अहम सफलता हासिल की है।
डॉ. गर्ग ने बताया कि मामले की जांच के दौरान खुशाल सिंह उर्फ खुशाल पुत्र गुरमैल सिंह निवासी गांव खंट थाना खमानों जिला फहितगढ़ साहिब को गिरफ्तार किया गया है और जिससे 2 कारे बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इस गिरोह के 2 अन्य सदस्य रणवीर सिंह उर्फ मिठू और ज्योति को नामजद किया गया है। इन तीनों ने मिलकर पिछले 2 माह से 5 लोगों को अपना शिकार बनाया है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों के पास से एक कार एसेंट कलर का ब्लैक नंबर (PB11W0550) और दूसरी कार ब्रांड स्विफ्ट डिजायर कलर व्हाइट नंबर (PB10EF9870) बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि गैंग के मेंबर्स डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसा कर सुनसान इलाकों में बुला कर वारदात को अंजाम देते थे। कई बार लिफ्ट लेकर डरा-धमकाते हुए उससे लूट करते थे। पुलिस ने गैंग के 5 लोगों से लाखों रुपए, कार और मोबाइल फोन की लूट चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here