मोबाइल में बैंक की जानकारी रखने वाले पढ़ लें ये खबर

Edited By Tania pathak,Updated: 23 Jan, 2021 01:46 PM

read this news about people having bank information in mobile

पंजाब में  लूट तथा साईबर क्राईम की वारदातों में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही।

अमृतसर (अनिल): पंजाब में लूट तथा साइबर क्राइम की वारदातों में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही। रोजाना आ रहे ऐसे मामलों ने पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। एक ऐसा ही मामला अमृतसर में देखने को मिला। जहां आरोपी ने ना सिर्फ युवती से फोन छीना बल्कि उसके अकाउंट से हजारों रूपए भी उड़ा लिए। 

साइबर क्राइम में तैनात इंस्पैक्टर जगदीश राज को दी गई शिकायत में मंजू बाला ने बताया कि बीते दिन जब रामबाग एरिया से अपने घर की तरफ जा रही थी, उसका मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। उसके बाद उसे पता चला कि किसी ने उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए ऑनलाइन डेबिट कर लिए हैं। जब इसकी शिकायत साइबर क्राइम को दी गई तो इंस्पैक्टर जगदीश राज ने अपनी टीम सहित मुस्तैदी दिखाते हुए इस केस को बारीकी से खंगाला। उन्होंने पाया कि इस केस में 6 व्यक्ति संलिप्त है।

छानबीन करके व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की तो एक मुख्य आरोपी जिसने इस घटना को अंजाम दिया था, उसकी पहचान करके गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज कुमार पुत्र जगदीश राज निवासी प्रेम नगर मजीठा रोड अब राजपुरा मनगोट्या मेन रोड जम्मू के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम द्वारा सख्त कार्रवाई करके पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने बाकी साथियों जो इस घटना में शामिल थे, उनके नामों का खुलासा किया। खुलासे में आरोपी ने जिन अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है उनको पुलिस द्वारा धरपकड़ के लिए टीम गठित करके छापेमारी शुरू कर दी है। 

अन्य आरोपी जिनकी पहचान पकड़े गए आरोपी द्वारा बताई गई है, उनमें मनिंदरजीत सिंह, दपिनदरजीत सिंह, मानक सिंह सोढी, रंजीत सिंह भाटिया व रॉयल पंजाबी जूती के रूप में हुई है। इंस्पैक्टर जगदीश राज ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!