8 मई को घर से निकलने से पहले पढ़ें ले ये जरूरी खबर..

Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2023 10:18 AM

read this important news before leaving home on may 8

आमंत्रित अतिथि, अधिकारी व अन्य कर्मचारी अपने वाहन तय पार्किंग में पार्क करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर कोई साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्क करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा।

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे है। यहां वह एयरफोर्स हैरीटेज सैंटर का उद्घाटन करेंगे। उनके आने पर चंडीगढ़ पुलसि ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। 

Divert रहेगा सारा Traffic 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे दौरान एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्कीट लाइट प्वाइंट, न्यू लेबर चौक (सैक्टर-20/21-33/34) और मध्य मार्ग पर ए.पी. चौक (सैक्टर-7/8-18/19) प्रैस लाइट प्वाइंट ( सैक्टर-8/9-17/18) और मटका चौक (सैक्टर- 9/10-16/17) जिसमें 17/18 लाइट प्वाइंट और वी.वी.आई.पी. की आवाजाही के दौरान गुरुद्वारा सैक्टर-8 तक ट्रैफिक को डायवर्ट / प्रतिबंधित किया जाएगा। 

आम जनता को सलाह 
वी.आई.पी. के आगमन के दौरान आम जनता को सलाह है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। कार्यक्रम में आने वाले आमंत्रित अतिथि, अधिकारी व अन्य कर्मचारी अपने वाहन तय पार्किंग में पार्क करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अगर कोई साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्क करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!