Edited By Kalash,Updated: 28 Aug, 2024 02:59 PM
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द पूरे पंजाब में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रह सके।
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा हर क्षेत्र में लोक हितैषी फैसले लिए जा रहे हैं। चाहे पंजाब में नौकरियों का सवाल हो या मुफ्त बिजली का हर ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह शब्द मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज गांव भनवाल में वाटर सप्लाई का नींव पत्थर रखने के दौरान कहे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द पूरे पंजाब में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवाकर लाभार्थी अलग-अलग स्कीमों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे राज्य में कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
गांव भनवाल में वाटर सप्लाई का नींव पत्थर रखने के बाद उन्होंने कहा कि गांव भनवाल के लोगों की सुविधा के लिए करीब 70 लाख रुपये की लागत से वाटर सप्लाई का निर्माण किया जाएगा। इसका लाभ कम-से-कम 500 परिवारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वाटर सप्लाई के निर्माण कार्य को 6 महीने में पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विधानसभा हलका भोआ के अलग-अलग गांवों का दौरा किया जिसमें सबसे पहले गांव मैरा कालोनी में लोगों की परेशानियां सुनी और उन्होंने गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here