अजब-गजब फैसला: किन्नरों के बधाई रेट तय, अब ज्यादा राशि के लिए नहीं डाल सकेगा कोई दबाव

Edited By Tania pathak,Updated: 06 Apr, 2021 02:02 PM

rate of transgenders fixed now no pressure will be put for more amount

जी हां! सुनकर आपको भी थोड़ी हैरानी तो हुई होगी लेकिन यह अजब-गजब फरमान...

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सुपर को-ऑपरेटिव हाऊस बिल्डिंग फर्स्ट सोसायटी लिमिटेड की तरफ से किन्नरों को दिया जाने वाला दान (बधाई) राशि की दरें तय की गई है। जी हां! सुनकर आपको भी थोड़ी हैरानी तो हुई होगी लेकिन यह अजब-गजब फरमान चंडीगढ़ में लागू कर दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख किसान नेता और सोसायटी के अध्यक्ष राजिंदर सिंह बडहेड़ी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक के दौरान यह तय किया गया है। अब सुपर कोऑपरेटिव हाऊस बिल्डिंग फर्स्ट सोसायटी लिमिटेड द्वारा जारी इन राशियों के तहत ही किन्नरों को दान दिया जाएगा। 

चलिए जानते है सबसे पहले क्या दरें तय की गई है:
सुपुत्री के विवाह समयः 11,000 रुपये
सुपुत्र के विवाह समयः 21,000 रुपये
पौत्री के जन्म समयः 11,000 रुपये
पौत्र के जन्म समयः 21,000 रुपये

ननिहाल परिवार के लिए दरें
नातिन के जन्म समयः 5,100 रुपये
नाती के जन्म समयः 11,000 रुपये

आपने यह आम देखा होगा कि घर में किसी भी ख़ुशी के समारोह में किन्नरों का ख़ास अस्तित्व होता है। उनके आशीर्वाद को सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अब किन्नरों की तरफ से कई बार अधिक पैसे मांगने पर विवाद के मामले भी सामने आने लगे है। ये मामले कई बार गंभीर रूप पर पहुंच जाते थे। ऐसे में किन्नरों और परिवारों में आपसी सहमति बनाने और बेफिज़ूल के विवाद से निपटने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!