Edited By Vatika,Updated: 13 Jul, 2019 11:04 AM

मंदबुद्धि और बोलने-सुनने में असमर्थ नाबालिगा से रिश्ते में लगते भाई द्वारा दुष्कर्म करके सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोषी भाई को काबू कर लिया है।
नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): मंदबुद्धि और बोलने-सुनने में असमर्थ नाबालिगा से रिश्ते में लगते भाई द्वारा दुष्कर्म करके सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोषी भाई को काबू कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी 3 संतानों में सबसे बड़ी लड़की है जो जन्म से मंदबुद्धि है और बोलने-सुनने में असमर्थ है। उसने बताया कि उसकी ननद का लड़का प्राय: उनके घर आता-जाता रहता था। पिछले 2-3 दिनों से वह उनके घर आया हुआ था और बुधवार को उसका पति और वह काम पर चले गए थे जबकि घर में विकास (रिश्ते का भाई) के अतिरिक्त उसके तीनों बच्चे थे। उसने बताया कि जब शाम को काम से घर आई तो उसके छोटे बच्चों ने बताया कि विकास ने उनकी मंदबुद्धि बहन के कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
जब उसने विकास से इस संबंधी पूछा तो न केवल उसने उसके साथ मारपीट की बल्कि वह अपनी मां और भाई के साथ कुछ समय बाद आया। उसकी ननद ने कहा कि वह उसके लड़के पर झूठे आरोप लगा रही है और उसके साथ फिर से मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपी विकास, उसकी मां और भाई पर पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. हरजिन्द्र कौर ने बताया कि पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मैडीकल करवाया गया है।