Edited By Vatika,Updated: 08 Jun, 2024 09:30 AM
विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश पड़ती है तो गर्मी से फिर से राहत मिलेगी।
पंजाब डेस्कः गत रोज बारिश पड़ने के बाद महानगर के तापमान में 4-5 डिग्री तक की बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी, जिससे जनता ने राहत की सांस ली थी। लेकिन उक्त राहत अब खत्म होती नजर आ रही है, जोकि आने वाले दिनों में फिर से परेशानी का सबब बनने वाला है।
मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा 8 जून को पंजाब के विभिन्न शहरों में आंधी-तूफान संबंधी चेतावनी जारी की गई है। इसी क्रम में रविवार से हीट वेव(गर्म हवाओं) संबंधी बताया गया है, जोकि गर्मी में बढ़ौतरी करेगा। इससे जनता को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने का भी अंदेशा जारी किया गया है। इसके चलते मौसम खराब होने के साथ-साथ बारिश पड़ने की संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश पड़ती है तो गर्मी से फिर से राहत मिलेगी। इसके चलते कुछ और दिन राहत मिल सकती है।
बता दें कि शुक्रवार को पंजाब का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रिकार्ड किया गया व गुरदासपुर राज्य का सबसे गर्म शहर रहा। इसी क्रम में न्यूनतम तापमान में फाजिल्का (अबोहर) का तापमान 20.5 डिग्री रहा।