Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2024 10:03 AM

'ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।'
पंजाब डेस्कः देश भर में भारी बारिश का कहर जारी है। केरल के वायनाड़ में भारी तबाही के बाद मानसून ने अब उत्तर भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके बाद पंजाब से यू.पी. तक मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया है।
मौसम पूर्वानुमान एजैंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पठानकोट में 157.2 mm, अमृतसर में 90.2 MM, पटियाला में 31.6MM और गुरदासपुर में 40.7 MM बारिश हुई।
बता दें कि हिमाचल में बादल फटने की कई घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 45 व्यक्ति लापता है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से जरूरी होने तक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है, ''ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।''