सोढल मेले को लेकर रेलवे विभाग ने जारी की चेतावनी, बंद किए ये फाटक

Edited By Vatika,Updated: 27 Sep, 2023 11:33 AM

railway department issued warning regarding sodhal fair

उल्लेखनीय है कि कई लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं

जालंधर: श्री सिद्ध बाबा सोढल का ऐतिहासिक मेला 28 सितंबर को मनाया जा रहा है लेकिन मंदिर में अभी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। हर साल लाखों लोग बाबा सोढल के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर से थोड़ी दूरी पर रेल लाइनें स्थित है।

हादसे की कोई गुंजाइश न रहे। इसलिए रेलवे विभाग ने ट्रेन ड्राइवरों के लिए शार्प लुक आऊट का कॉशन जारी किया है। इसका मतलब ड्राइवर अति ध्यान पूर्वक होरन बजाते हुए ट्रेन चलाएगा। जिक्र योग्य है कि इस फाटक से रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेन गुजरती हैं। इस दौरान 15 किलोमीटर की स्पीड से ही ट्रेनें गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि कई लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं कुछ लोग शॉर्टकट भी अपनाते हैं जो कि किसी भी समय उन पर भारी पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि रेल नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी न करें।

रामनगर और और चंदन नगर रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे
बाबा 
सोढल मेले के कारण जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिले के डिप्टी कमिश्नर ने भी रेलवे अथॉरिटी को एक पत्र लिखकर सोढल मंदिर के नजदीक स्थित रामनगर और चंदन नगर रेलवे फाटकों को 1 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से बंद रखने को कहा है। इसके अलावा शहर के बीचो-बीच पड़ते सोढल फाटक, टांडा फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटकों पर जीआरपी और आर.पी.एफ. के कर्मचारियों की तैनाती भी यकीनी बनाई जाए ताकि ट्रेन आने के समय ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके। जिला पुलिस द्वारा भी फाटकों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!