Edited By Kalash,Updated: 29 Aug, 2024 11:04 AM
बुधवार दोपहर जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने सिटी रेलवे स्टेशन पर रेड की।
जालंधर : बुधवार दोपहर जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने सिटी रेलवे स्टेशन पर रेड की। रेड के दौरान उन्होंने 12 पार्सल के नगों को अपने कब्जे में लिया है। मोबाइल विंग के अधिकारियों को मौके पर इन नगों के माल का बिल नहीं मिला। बिल न मिलने की सूरत पर उन्होंने माल को अपने कब्जे में लेकर जी.एस.टी. भवन भेज दिया। वहीं इस रेड के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक मोबाइल विंग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कटिहार एक्सप्रैस (15707) में बिना बिल का माल आ रहा है। सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने ट्रैप लगाया और ट्रेन से उतरे नगों को रोक लिया। बिल न होने पर अधिकारियों ने माल को अपनी कस्टडी में ले लिया। बताया जा रहा है कि इन नगों में मोबाइल एसेसरी का सामान है।
वहीं मोबाइल विंग के एईटीसी कमलप्रीत सिंह का कहना है कि बिल न मिलने के कारण पार्सल के 12 नगों को अपने कब्जे में लिया है। माल की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी। बिल न होने पर बनती कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here