Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2022 09:24 AM

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब को
जालंधर (धवन): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब को लूटने व तबाह करने के बाद विपक्षी दल अब जनता द्वारा भारी बहुमत से निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान के चरित्र हनन में जुट गए हैं। अब वह मुख्यमंत्री पर उनके चरित्र को लेकर हमले कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि वह विपक्षी दलों के इन कदमों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान का चरित्र 24 कैरेट सोने जैसा शुद्ध है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यह पाॢटयां अपना अस्तित्व बचाने में कामयाब नहीं हो सकीं।
ऐसी स्थिति में उन्होंने अब मुख्यमंत्री के चरित्र पर हमले करने शुरू कर दिए हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आज अकाली नेता सुखबीर बादल तथा उसके बाद कई अन्य विपक्षी नेताओं ने सियासी हमले किए थे तथा उनके चरित्र पर उंगलियां उठाई थीं। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब को पिछले कई वर्षों से राजनीतिक पाॢटयां लूटती रही हैं जिस कारण पंजाब तबाही के कगार पर आकर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर जितने भी हमले किए जाएंगे उनका वह डटकर विरोध करेंगे।