Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Aug, 2024 08:17 PM
थाना मोती नगर के अधीन पड़ती मेट्रो रोड पर वीरवार देर रात को अज्ञात कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लुधियाना ( राम ) : थाना मोती नगर के अधीन पड़ती मेट्रो रोड पर वीरवार देर रात को अज्ञात कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के पास से एक दात बरामद हुआ है। फिलहाल जांच की जा रही है कि यह दात किसका है। उधर, थाना मोती नगर पुलिस को राहगीरों ने हादसे की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह व्यक्ति अपराधी भी हो सकता है। इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
उधर, मौके पर पहुंचे एएसआई अजमेर सिंह ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही उसकी डिटेल निकाल कर उसे कब्जे में लिया जाएगा।