Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2024 06:59 PM
फिरोजपुर पुलिस द्वारा चोर-लुटेरों के खिलाफ चलाए गए बयान के तहत थाना कुलगढ़ी के पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने...
फिरोजपुर : फिरोजपुर पुलिस द्वारा चोर-लुटेरों के खिलाफ चलाए गए बयान के तहत थाना कुलगढ़ी के पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि इन लुटेरों से चोरी की हुई गेहूं, इनवर्टर और एक बड़ी बैटरी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि थाना कुलगढ़ी की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी हर्षदीप सिंह पुत्र लखबीर सिंह ,लवप्रीत सिंह उर्फ लभा पुत्र दर्शन सिंह, जगरूप सिंह उर्फ रूपा तथा चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया था और कड़ी मेहनत के बाद इनमें से हर्षदीप सिंह, लवप्रीत सिंह और जगरूप सिंह को गिरफ्तार करते पुलिस ने इनसे 2 क्विंटल चोरी की हुई गेहूं के चार गट्टे , इनवर्टर और बैटरी बरामद किया गया है और इनको अदालत में पेश करने उपरांत पुलिस रिमांड लेकर इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के चौथे साथी को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।