Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2025 03:09 PM
पंजाब में एक कालेज में छात्र के बेहोश होने की खबर मिली जिसके बाद भारी हंगामा हो गया।
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक कालेज में छात्र के बेहोश होने की खबर मिली जिसके बाद भारी हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना में खन्ना के श्री सरस्वती कालेज में एक सीनियर शिक्षक के इस्तीफे को लेकर विवाद का मामला गरमा गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक डॉ. हेमानंद 35 वर्षों से संस्कृत पढ़ा रहा है और अचानक उनके इस्तीफे से छात्र नाराज हैं।
कालेज में नाराज छात्रों द्वारा प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल शुरू की गई, जिसमें एक छात्र बेहोश गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस मौके पर छात्रों का कहना है कि प्रिंसीपल द्वारा बार-बार अपमानित करने के कारण शिक्षक इस्तीफा देने को मजबूर हैं। छात्रों ने शिक्षक की वापसी की मांग करते हुए कहा कि जब तक उन्हें वापस नहीं बुलाया जाता तब तक प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रहेगी।
इस संबंधी कालेज प्रशासन का कहना है कि उक्त मामला यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र का है। डॉ. हेमनांद को यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया के तहता ही वापस आना होगा। यानी कि उनका इस्तीफी यूनिवर्सिटी के पास पहुंच गया है और नई भर्ती पर ही उनकी दोबारा वापसी हो सकती है। वहीं इस मामले में प्रिंसीपल का कहना है किर डॉ. हेमानंद ने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना समय परिवार को देने की बात बोलकर इस्तीफा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here