Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 06:35 PM

चंडीगढ़ पढ़ने गई बठिंडा की युवती की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
पंजाब डैस्क : चंडीगढ़ पढ़ने गई बठिंडा की युवती की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि युवती की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने के आरोप में SHO मोड़ को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल चंडीगढ़ में पढ़ाई के लिए गई 19 वर्षीय युवती पिछले दो दिनों से गायब थी, जिसके बाद परिवार ने लड़की की हत्या की आशंका जताई। वहीं प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से न लेने पर दूसरे दिन बाजार बंद कर के बठिंडा-भवानीगढ़ राजमार्ग को जाम भी कर दिया गया। इसके बाद लड़की का शव पिंड यारती के पास बरामद हुआ।
वहीं, SSP बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया कि 19 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें एक परिवार के तीन सदस्य समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी मनजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट होकर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।