Edited By Vaneet,Updated: 19 Jul, 2019 08:07 PM

जिस खाने पीने वाली चीज को आप सेहतमंद समझ कर खा रहे हो, वह आपके लिए नुक्सानदायक साबि...
जालंधर: जिस खाने पीने वाली चीज को आप सेहतमंद समझ कर खा रहे हो, वह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। पंजाब में सेहत विभाग की तरफ से खाने-पीने वाली वस्तुओं का लिया गया हर तीसरा सैंपल फेल हो रहा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े कह रहे हैं। आंकड़ों से मुताबिक सेहत विभाग ने साल 2018-19 दौरान सूबे में कुल 11920 खाने-पीने वाली वस्तुओं के नमूने लिए, जिनमें से लगभग 3403 नूमने या तो मिलावटी पाए गए या फिर यह खाने योग्य ही नहीं थे।
खाने-पीने वाली चीजों में मिलावट पाए जाने पर सेहत विभाग की सिफारिश पर कुल 46 लोगों पर अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया जबकि 1861 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। यहां ही बस नहीं 3 मिलावटखोरों को सजा भी हुई है जबकि विभाग की तरफ से मिलावटखोरों को लगभग 1 करोड़ 47 लाख से अधिक का जुर्माना भी किया जा चुका है।