Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2023 09:18 AM

पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों व झूठी खबरों पर निगरानी रखने के लिए विशेष सैल बनाया हुआ है।
जालंधर (धवन): पंजाब पुलिस ने कहा कि वह राज्य में सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों व झूठी खबरों की निगरानी कर रहे हैं जोकि विभिन्न देशों, राज्यों व शहरों से आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषणों व झूठी खबरों पर निगरानी रखने के लिए विशेष सैल बनाया हुआ है।
पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने पिछले दिनों कहा था कि जो भी झूठी अफवाहें फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब पुलिस ने कहा कि जो भी झूठी अफवाहों में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब पुलिस ने आज फिर नागरिकों से निवेदन किया है कि आप घबराएं नहीं और भड़काऊ भाषणों को फैलने न दें। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।