Punjab : राह चलते लोगों को हरगिज न दें लिफ्ट, वरना आपके साथ भी हो सकता है ऐसा...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 09:34 PM

punjab never give lift to people walking on the road

अवांखा गांव में एक प्रवासी मजदूर से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव अवांखा में 2 युवकों ने मजदूर से मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 800 रुपए छीन लिए और फरार हो गए।

दीनानगर : अवांखा गांव में एक प्रवासी मजदूर से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव अवांखा में 2 युवकों ने मजदूर से मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 800 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित अवांखा निवासी विकास कुमार ने बताया कि वह पत्थर की टाइल्स लगाने का काम कर रहा था और आज सुबह करीब 8 बजे वह अपनी स्प्लैंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बहरामपुर फाटक पार कर रहा था। रोड पर 2 युवकों ने उसे रोका और लिफ्ट मांगी तो उसने उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। जैसे ही वे सुई पुल से थोड़ा आगे पहुंचे तो दोनों युवक उतरे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब से, 800 रुपए, मोबाइल और उसका मोटरसाइकिल छीन लिया और अवांखे की ओर भाग गए।

विकास कुमार ने आगे बताया कि जब उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और जब उसने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया तो उनमें से कुछ ने उसे बताया कि जिन लुटेरों ने मोटरसाइकिल छीनी है, वे गांव अवांखा के रहने वाले हैं। दुकानदार विकास कुमार के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले युवक के घर भी गए, जहां वह मोटरसाइकिल चुराने वाले युवक की मां से मिले, जिसने उन्हें आश्वासन दिया कि जब भी युवक घर आएगा तो वे तुम्हें तुम्हारी मोटरसाइकिल, पैसे और मोबाइल फोन वापस दे देंगे, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब उक्त युवक नहीं आया तो विकास कुमार ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी दीनानगर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित विकास कुमार को साथ लेकर ग्राम अवांखा स्थित उक्त युवक के घर पहुंची, लेकिन उस समय घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने विकास कुमार को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन युवकों को गिरफ्तार कर लेंगे और आपकी मोटरसाइकिल आपके हवाले कर देंगें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!