Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 07:13 PM
अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को बाड़ेवाल और हेबोवाल इलाके में सरकारी ज़मीनों पर किए जा रहे कब्ज़ों को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम को इस संबंध में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर संदीप...
लुधियाना (हितेश): अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को बाड़ेवाल और हेबोवाल इलाके में सरकारी ज़मीनों पर किए जा रहे कब्ज़ों को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम को इस संबंध में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देशों पर कार्रवाई की गई है।
सहायक टाउन प्लानर (ए.टी.पी.-ज़ोन डी) जगदीप सिंह ने बताया कि बाड़ेवाल इलाके में एक निवासी सरकारी ज़मीन के चारों ओर चारदीवारी बना रहा था और हेबोवाल इलाके में एक निवासी बूढ़े नाले के दूसरी तरफ प्रस्तावित सड़क वाले हिस्से में पिलर बना रहा था। ए.टी.पी. जगदीप ने बताया कि दोनों कब्ज़ों को ढहा दिया गया है और कब्ज़ाधारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने दोबारा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी