Punjab : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी काबू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Sep, 2024 09:59 PM

punjab inter state gang involved in theft incidents busted

जिला पुलिस संगरूर द्वारा पंजाब व हरियाणा में कोरियर कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपी काबू कर पल्सर मोटरसाइकिल, चोरी करने वाले औजार तथा 1 लाख...

संगरूर : जिला पुलिस संगरूर द्वारा पंजाब व हरियाणा में कोरियर कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपी काबू कर पल्सर मोटरसाइकिल, चोरी करने वाले औजार तथा 1 लाख रुपए बरामद किए हैं।

इस संबंधी एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल ने बताया कि उनकी पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पंजाब तथा हरियाणा स्टेट में कोरियर कंपनियों के स्टोरों पर शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपी पंजाब के जिला संगरूर, पटियाला, मालेरकोटला, होशियारपुर तथा हरियाणा स्टेट के अंबाला तथा यमुनानगर में कोरियर कंपनियों के स्टोरों के शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदातें हुई थी। जिला संगरूर में अगस्त 2024 के अंत में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया था।  

आरोपी अजय कुमार उर्फ सैनी, जोकि गिरोह का सरगना है। वहीं अमित शर्मा निवासी केयर आफ भगवान दास, नजदीक शिव मंदिर ब्राह्मण माजरा सरहिंद, जिला फतेहगढ़ साहिब तथा सुनील कुमार निवासी रामपुरा बहिल, एस.ए.एस. नगर मोहाली को गिरफ्तार करके इनसे पल्सर मोटरसाइकिल, शटर तोड़ने वाले औजार तथा 1 लाख रुपए बरामद करवाए गए। आरोपी की पूछताछ करने पर गुरविन्द्र सिंह निवासी अमलाल डेराबस्सी एस.ए.एस. नगर मोहाली को नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है। इस गिरोह के सरगना अजय कुमार उर्फ सैनी उक्त के खिलाफ 12 मुकद्दमे, अमित शर्मा उक्त के खिलाफ 3 मुकद्दमे चोरी की वारदातें करने संबंधी दर्ज रजिस्टर हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!