Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2025 07:21 PM

जवाहर नवोदय विद्यालय महियांवाला कलां में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा शनिवार 13 दिसंबर को जिला फिरोजपुर के 09 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): जवाहर नवोदय विद्यालय महियांवाला कलां में सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा शनिवार 13 दिसंबर को जिला फिरोजपुर के 09 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) श्रीमती मुनिला अरोड़ा ने बताया कि चुनावों के कारण 02 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार एमएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर के सभी बच्चों के पेपर अब एमएलएम हाई स्कूल फिरोजपुर कैंट में होंगे और तहसील गुरुहरसहाय के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लडक़े) गुरुहरसहाय के पेपर जीटीबी पब्लिक स्कूल गुरुहरसहाय में होंगे। उन्होंने कहा कि छात्र 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे अपने नए परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाऐं।