Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2024 08:00 PM
आज मोगा-लुधियाना रोड पर बुघीपुरा चौंक के नजदीक एक तेज रफ्तार बस तथा ई-रिक्शा के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में ई-रिक्शा चालक सहित 3 के बुरी तरह से घायल होने की सूचना है, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया है।
मोगा : आज मोगा-लुधियाना रोड पर बुघीपुरा चौंक के नजदीक एक तेज रफ्तार बस तथा ई-रिक्शा के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में ई-रिक्शा चालक सहित 3 के बुरी तरह से घायल होने की सूचना है, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव नत्थूवाला गर्बी अपनी ई-रिक्शा पर विजय शंकर निवासी महाराष्ट्र हाल आबाद गांव नत्थूवाला गर्बी तथा राजविन्द्र कौर निवासी गांव मैहना को लेकर मोगा आ रहा था।
जब वह रौली रोड के नजदीक पहुंचे, तो चंडीगढ़ से मोगा आ रही तेज रफ्तार बस के चालक ने उनके ई-रिक्शा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिस पर लोगों का भारी इकट्ठ हो गया और उन्होंने एम्बुलेंस वालों को फोन किया। ई-रिक्शा चालक गुरप्रीत सिंह पोलियोग्रस्त बताया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर होने पर मैडीकल कालेज फरीदकोट रैफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना मैहना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।